It is believed that wearing gemstones brings good luck and prosperity in your life. Astrologer advised to wear gemstone based on your sun sign (Zodiac Sign) and planets which will bring good luck, prosperity and good health to you. There are special gemstone for all the 12 Zodiac sign ( Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius and Pisces ). It is also believed that wearing a wrong gemstone can turn things upside down. There are few gemstones that are not to be worn unless advised by the astrologer. Find out here which Gemstone you should wear as per your Zodiac Sign. Watch the video to know more.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रत्न हमारे जीवन में खासा महत्त्व रखते हैं | रत्नों का हमारे जीवन पर अच्छा और बुरा दोनों तरह का असर पड़ता है | ये माना जाता है की अपनी राशि के अनुसार रत्न ही धारण करना चाहिए, इसलिए इन्हें भाग्य रत्न भी कहा जाता है | तो चलिए जानते हैं , आपकी राशि के अनुसार आपका लिए कौन सा रत्न शुभ हैं और ये रत्न आप किस प्रकार धारण कर सकते हैं। आइये आचार्य अजय द्विवेदी से जानें कर्क राशि के जातकों के लिए कौन सा रत्न भाग्यशाली होता है और आप इसे कैसे पहन सकते हैं...